आयोजित हुआ ज्योतिष्पीठाधिरोहण समारोह, किया गया विधि-विधान से पूजन...

Jyotish Peethadhirohan ceremony was held worship was done according to the lawआयोजित हुआ ज्योतिष्पीठाधिरोहण समारोह, किया गया विधि-विधान से पूजन...

आयोजित हुआ ज्योतिष्पीठाधिरोहण समारोह, किया गया विधि-विधान से पूजन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती न्याय वेदान्त महाविद्यालय एवं शोध समिति द्वारा जगद्गुरु पूजन का कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कृष्ण यजुर्वेद के आचार्य पं वीरेश्वर दातार जी, अथर्ववेद के आचार्य पं भूपेंद्र मिश्रा, सामवेद जैमिनी शाखा के आचार्य पं महेश कुलकर्णी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के ही दिन वर्ष 1973 में  आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चारों पीठों में से अन्यतम उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ पर मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी को पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का अभिषेक भारत धर्म महामण्डल एवं काशी विद्वत् परिषद् के द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न हुआ था।

कार्यक्रम का संचालन श्रीविद्यामठ के प्रबन्धक पवन मिश्र ने किया व धन्यवाद ज्ञापन शिवाकान्त मिश्र ने दिया।कर्यक्रम में प्रमुख रूप से शुक्ल यजुर्वेद के आचार्य पं विनय जी काण्ड शाखा के आचार्य पः दीपेश दुबे जी, हरिश्चंद्र शर्मा जी, राजेश उपाध्याय, दुर्गेश तिवारी, श्री सुमन शास्त्री, अमित गुप्ता जी आदि जन उपस्थित रहे।