सुंदरपुर में जेएनएम की छात्रा ने लगाई फांसी तो चोलापुर में युवक ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस...

चितईपुर में छात्रा और चोलापुर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों घटनाओं के जांच में पुलिस जुट गई है.

सुंदरपुर में जेएनएम की छात्रा ने लगाई फांसी तो चोलापुर में युवक ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के चोलापुर व चितईपुर थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा समेत दो ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों घटनाओं में खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है. मौक़े पर पहुंची पुलिस शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़, सुंदरपुर स्थित कर्माजीतपुर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रही दीपिका मौर्य पुत्री लल्लू मौर्य (25) मंगलवार की रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी होते ही मृतिका के परिवार में कोहराम मच गया. दीपिका की रूममेट नरगिश ने बताया कि, जीएनएम के तृतीय वर्ष कोर्स कर रही थी और जॉब की तलाश में पांच दिन पहले आई थी. नरगिश रात में किसी मरीज़ का पट्टी करने चली गई. देर रात लौटी और कमरा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. जिसके बाद उसने मकान मलिक शशि सिंह को इसकी जानकारी दी.

अंदर का नजारा देख दंग रह गई

नरगिस ने बताया कि, पुलिस आई और जब दरवाज़ा खोला तो अंदर का नजारा देख वह दंग रह गई. उसके देखा दीपिका फंदे से लटकी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, चितईपुर एसओ और चौकी प्रभारी सुंदरपुर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक़, मौक़े से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों से पूछताछ की जा रही. वह मूल रूप से सकलडीहा चंदौली की रहने वाली थी. पिता किराने की दुकान चलाते है.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

दूसरी तरफ़, चोलापुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर निवासी अली अब्बास के 25 वर्षीय बेटे रौशन अली ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बुधवार की सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी हुई. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक़, प्रथम दृश्यता मामला आशनाई का लग रहा. जाँच जारी है. परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाकर रोशन सोने चला गया. सुबह काफ़ी देर तक नहीं जगा तो लोगों ने आवाज़ लगाई. कोई हलचल न होने पर दरवाजा खोलकर देखा तो वह मॉफलर का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटका हुआ था. मृतक तीन बहन व दो भाई में सबसे बड़ा था.