बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा, बोले उप प्रबंधक मुकुल पांडेय- स्कूल के संस्थापक रहे है हिन्दी साहित्य के महान ग्रंथकार...
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, की डोमरी, रामनगर शाखा में आयोजित "हिन्दी पखवाड़ा" के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, की डोमरी, रामनगर शाखा में आयोजित "हिन्दी पखवाड़ा" के समापन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने हिन्दी साहित्य के महान ग्रन्थकार एवं स्कूल के संस्थापक आचार्य पं सीताराम चतुर्वेदी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा हिंदी के पद्य एवं कविताओं की प्रस्तुति की गई।
इसके साथ ही बच्चों द्वारा गीत, संगीत एवं नृत्य की भी मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, हिन्दी की अध्यापिका अनीता पांडेय, किरन शर्मा ने हिन्दी साहित्य के आचार्य द्विवेदी, जयशंकर प्रसाद, मुंशी प्रेमचंद आदि महान साहित्यकारों के जीवन परिचय से बच्चों को प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सोनिया मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।