कही आप भी मार्केट के दाम पर नकली फॉर्चून तो नहीं खरीदे! सूचना पर तीन हुए गिरफ्तार...
खाद्य विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली सोयाबीन तेल फॉर्चून बेचने वाले तीन को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाजार में डुप्लीकेसी दिन- प्रतिदिन नए-नए तरकीब के साथ आ रही है. आमजनमानस देखकर ऑरिजनल और डुप्लीकेट में कोई अंतर ही न कर पाए. सूचना पर खाद्य विभाग के अफसर और कोतवाली पुलिस ने नकली फार्चून सोयाबीन तेल बेचने वाले तीन को गिरफ्तार किया है.
खाद्य विभाग को अडानी विल्मर लिमिटेड कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिया नकली फार्चून सोयाबीन तेल को बाजार के दाम में बेचने के संबंध में सूचना मिली तो कोतवाली पुलिस को साथ लेकर टीम ने छापेमारी की. टीम ने विशेश्वरगंज मोहल्ला स्थित A.G.S इण्टर प्राइजेज व मुन्नू राम गणेश प्रसाद के दुकानदारों के यहां छापेमारी की गई तो नकली फार्चून सोयाबीन तेल को बेचने वाले सुजीत कुमार चौरसिया, विकाश जायसवाल और आकाश चौरसिया को गिरफ्तार किया है. उसके गोदाम से पुलिस ने कुल 62 टिन नकली तेल ( प्रत्येक टिन 15 लीटर का ) बरामद किया है.