आकांक्षा दुबे प्रकरण: पुलिस ने कोर्ट से लिया NBW, सिंगर समर सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा...
आकांक्षा दुबे प्रकरण की गुत्थी इतनी आसानी से सुलझती नहीं दिख रही है. एक तरफ पुलिस समर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ समर सिंह हाईकोर्ट इलाहाबाद में अर्जी डाल दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार को प्रेसनोट जारी कर अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को बताया है. पुलिस ने बताया की थाना सारनाथ स्थित सौमेन्द्र होटल के कमरा नंबर 105 में 26 मार्च को पंखे से लटकी हुई आकांक्षा दुबे मिली. मृतका की मां मधू दुबे की तहरीर पर आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके करीबी संजय सिंह के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत है.
शूटिंग पर न पहुंचने पर खोला गया दरवाजा
पुलिस ने बताया की विवेचना के दौरान पता चला की मृतका आकांक्षा दुबे शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आई थी. 25 मार्च की शाम अपने मित्र दम्पति के साथ थाना सिगरा के होटल मॉलीक्युल में पार्टी की. देर रात्रि पार्टी से वापस लौटते समय रास्ते में पूर्व परिचित संदीप सिंह मिला जो कि अकांक्षा दुबे को होटल सौमेन्द्र में छोड़ने आया. संदीप सिंह के होटल से जाने के बाद आकांक्षा दुबे इस्टाग्राम पर लाइव हुई थी. अगले दिन समय पर शूटिंग पर न पहुंचने पर शूटिंग की टीम व होटल के कर्मचारियों
द्वारा कमरा खुलवाने का प्रयास किया गया, न खुलने पर डुप्लिकेट चाभी से कमरा खोला गया तो आकांक्षा दुबे का शव पंखे से लटका हुआ मिला. प्रकरण में पुलिस ने विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, विभिन्न गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अब तक पुलिस ने आकाक्षा दुबे द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या करना पाया है.
पुलिस ने लिया कोर्ट से एनबीडब्ल्यू
आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोपी सिंगर समर सिंह व संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही है. विवेचक द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट (NBW) प्राप्त कर लिया गया है. इसके आलावा धारा 82 सीआरपीसी कुर्की वारण्ट के लिए आवेदन किया गया है.
कोर्ट पहुंचा समर सिंह
एक तरफ पुलिस लगातार समर सिंह और संजय सिंह की तलाश कर रही है. वहीं खबर है की गुरुवार को समर सिंह ने हाईकोर्ट प्रयागराज का दरवाजा खटखटाया है. समर सिंह ने कोर्ट में अर्जी देकर अपना बचाव करते हुए एफआईआर रद्द करने की मांग की है. अर्जी में समर सिंह ने कहा है की उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है.