UP में पहली महिला शाखा का HDFC बैंक ने किया शुभारंभ, कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने किया उद्घाटन
एचडीएफसी बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली महिला शाखा का चेतगंज स्थित आर्य महिला कॉलेज परिसर में शुभारंभ किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। एचडीएफसी बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली महिला शाखा का चेतगंज स्थित आर्य महिला कॉलेज परिसर में शुभारंभ किया। जिसमें शाखा प्रबंधक समेत सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। शाखा का शुभारंभ कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर ब्रांच बैंकिंग हेड नॉर्थ अखिलेश राय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा की ये बैंक की लैंगिक और विविधता संबंधी पहलों को आगे ले जाने के हमारे प्रयास का एक और उदाहरण सभी महिलाओं की शाखा खोलना है। यह तेजी से बढ़ते बैंक वितरण और नेटवर्क के माध्यम से हमारे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है, बढ़ते आर्थिक विकास और बढ़ते अवसरों के साथ, बैंक अपने ग्राहकों को वन स्टॉप बैंकिंग समाधान प्रदान करेगा।
वहीं मनीष टंडन सर्किल हेड ने अपने संबोधन में कहा की एचडीएफसी बैंक न केवल समान अवसर नियोक्ता होने पर गर्व महसूस करता है, बल्कि केंद्रित हस्तक्षेपों के माध्यम से माताओं को समर्थन देकर वापस लौटने के प्रति भी संवेदनशील है। इस दौरान रोहित खन्ना क्लस्टर हेड एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।