ज्ञानवापी सर्वे: हटाये गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, 2 दिन बाद जमा होगी रिपोर्ट, कल आएगा 2 अहम मुद्दों पर फैसला...

Gyanvapi Survey Removed Advocate Commissioner Ajay Kumar Mishra report will be submitted after 2 daysज्ञानवापी सर्वे: हटाये गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, 2 दिन बाद जमा होगी रिपोर्ट, कल आएगा 2 अहम मुद्दों पर फैसला...

ज्ञानवापी सर्वे: हटाये गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, 2 दिन बाद जमा होगी रिपोर्ट, कल आएगा 2 अहम मुद्दों पर फैसला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पूर्व निर्धारित 17 मई को नहीं सौंपी जा सकी। इसके लिए कोर्ट कमिश्नर ने एप्लीकेशन देकर समय मांगा। दोपहर दो बजे हुई तीखी बहस के बाद न्यायालय ने आदेश 4 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। चार बजे कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र पर सूचना लीक करने के आरोप में हटा दिया है। बता दें अजय मिश्रा के साथ आरपी सिंह मस्जिद गए थे उन्होंने बाहर आकर बयान दिया था इसलिए अजय मिश्रा हटाए गए हैं। अजय प्रताप सिंह और विशाल सिंह कमिशन टीम में रहेंगे। विशाल सिंह अब कोर्ट में कार्रवाही रिपोर्ट पेश करेंगे।

कल आएगा 2 अहम मुद्दों पर फैसला

कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए दोनों कमिश्नरों को दो दिन की मोहलत दी है। इस दौरान वह वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के आधार पर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे। वहीं दीवार गिराने वाली अर्जी पर कल फैसला होगा, वही सील हुए तालाब से मछली हटाने पर भी कल निर्णय आएगा।