काशी में बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल: 100 फीसदी मिले सफाईकर्मियों को लाभ, अपनी कमाई दवाई में नहीं पढ़ाई में लगाएं...

Governor Anandiben Patel said in Kashi 100?nefit to the sweepersकाशी में बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल: 100 फीसदी मिले सफाईकर्मियों को लाभ, अपनी कमाई दवाई में नहीं पढ़ाई में लगाएं...

काशी में बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल: 100 फीसदी मिले सफाईकर्मियों को लाभ, अपनी कमाई दवाई में नहीं पढ़ाई में लगाएं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने वाराणसी दौरे पर आई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने कमिश्नरी सभागार में किशोरियों के ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी भाग लिया। 

सफाई कर्मियों को मिलना चाहिए 100 फीसदी लाभ

इस दौरान पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में उद्यान और अन्य कर्मचारियों के लिए नगर निगम की ओर से आयोजित लाभार्थी कैम्प का उद्घाटन के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सफाईकर्मी शहर, प्रदेश और देश को स्वच्छ कर रहे हैं। ये इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो इनका सम्मान जरूर होना चाहिए। इन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सौ फीसदी मिलना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को संवेदनशील बनना होगा।

 दवाई में नहीं पढ़ाई में लगाएं अपनी कमाई

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं में गर्भाशय और ब्रेस्ट कैंसर बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसके लिए व्यापक जागरूकता की दरकार है। उन्हें खुद इसकी जांच करानी चाहिए। परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपना कमाया पैसा दवाई में नहीं बल्कि बच्चों की पढ़ाई में लगाएं। 


परिसर में लगे स्टॉल देखे
इस दौरान राज्यपाल ने ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वनिधि समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। इनकी पत्नियों को राजभवन से लाई गई साड़ी बांटी। इससे पहले  उन्होंने ने लाभार्थी कैम्प का उद्घाटन किया और संकुल परिसर में लगे स्टालों को देखा। यहां लगे हेल्थ कैम्प में महिलाओं की सेहत की जांच भी हुई। इस अवसर पर डीएम कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, वीडीए की उपाध्यक्ष ईशा दुहन, सीडीओ अभिषेक गोयल आदि रहे। संचालन डॉ. एनपी सिंह ने किया।