GRP कैंट ने विदेशी कैरेंसी के साथ युवक को किया गिरफ्तार, 1.84 करोड़ विदेशी मुद्रा बरामद...

भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ एक युवक को जीआरपी कैंट पुलिस ने पकड़ा है. मुद्रा के बारे में युवक द्वारा ठोस साक्ष्य न देने के कारण पुलिस ने न्यायालय चालान कर दिया है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 8 से युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में ईडी को भी जानकारी दी गई है.

GRP कैंट ने विदेशी कैरेंसी के साथ युवक को किया गिरफ्तार, 1.84 करोड़ विदेशी मुद्रा बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ एक युवक को जीआरपी कैंट पुलिस ने पकड़ा है. मुद्रा के बारे में युवक द्वारा ठोस साक्ष्य न देने के कारण पुलिस ने न्यायालय चालान कर दिया है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 8 से युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में ईडी को भी जानकारी दी गई है.

क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि पिट्ठू बैग में भरे विदेशी कैरेंसी के साथ मथुरा बाजार जिला बलरामपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र रामनरेश को गिरफ्तार किया गया है. युवक कैरेंसी को लखनऊ से गया ले जा रहा था, युवक द्वारा गया में एजेंसी होना बताया गया है लेकिन कैरेंसी के बारे में कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे पा रहा है.

सीओ जीआरपी ने बताया कि पकड़ी गई विदेशी करेंसी अमेरिका, थाइलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, हांगकांग, सिंगापुर, चीन, रशिया, वियतनाम की है. विदेशी मुद्रा कुल 1 करोड़, 84 लाख, 29 हजार 984 रूपये है.