फ्रॉड कंपनी शाइन सिटी अब राधामनी के नाम से वाराणसी सहित कई जनपदों में लांच की कई स्कीमें, EOW ने कहा जनता निवेश से बचे...
प्लॉट, ज़मीन और लुभावने ऑफर निकालकर जनता का पैसा हड़पने वाली फ्रॉड कंपनी शाइन सिटी ने राधामनी के नाम से कई स्कीम लॉन्च कर जनता का पैसा निवेश करवा रही है. जनता इन फ्रॉड से बचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, प्लॉट, सहित कई लुभावने स्कीम के तहत जनता के पैसे निवेश कराने वाली फ्रॉड कंपनी शाइन सिटी ने नाम बदलकर वाराणसी सहित कई जनपदों में स्कीम चालू की है. इसकी जानकारी होने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने जनता को सचेत किया है. यूपी के विभिन्न जनपदों में दर्ज शाईन सिटी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के विरूद्ध 450 से अधिक मुकदमों की विवेचना EOW कर रही है.
अबूधाबी के दूतावास से EOW ने साधा संपर्क
ईओडब्ल्यू के विवेचना से प्रकाश में आया है कि कम्पनीज द्वारा लगभग 58 स्कीमें लॉच की गयी हैं जो जमीन, प्लाट, ज्वेलरी एवं गाड़ियों से सम्बन्धित हैं. उक्त स्कीमें लॉच कर कम्पनी द्वारा लगभग 1025 करोड़ रूपये का गबन किया गया है एवं इस धनराशि को दक्षिण अफ्रीका, यू०ए०ई० एवं अन्य देशों में अवैध रूप से ले जाया गया है. मुकदमों की विवेचना के दौरान 56 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वही कंपनी का सीएमडी राशिद नसीम के विरूद्ध UAE सरकार से प्रत्यर्पण के सम्बन्ध में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ने भारतीय दूतावास आबूधाबी के माध्यम से अनुरोध किया गया है.
राधामनी इन्फा प्राइवेट से नाम से चल रही स्कीम
ईओडब्ल्यू के अपराधियों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर तथा यू-ट्यूब के माध्यम से कुछ शहरों में अभी भी नई स्कीमें लॉच की गयी है. जिनका विवरण इस प्रकार है:-
- एयरपोर्ट कासियाना, राधामनी इन्फा प्राइवेट लि० वाराणसी
- रूकमनी नगर, रूकमनी बिहार द्वारा राधामनी इन्फा प्राइवेट लि०
- न्यू कासियान, रूकमनी नगर, चन्दौली, राधामनी इन्फ्रा प्राइवेट लि०
इन स्कीमों में गोरखपुर एवं वाराणसी, चन्दौली क्षेत्र के निवासियों द्वारा प्लाट लेने के उद्देश्य से पैसे निवेश किये जा रहे हैं. इस सम्बन्ध में सूचित किया जाता है कि राधामनी इन्फा प्राइवेट लि0 के नाम से लॉच की हुई सभी स्कीमें शाईन सिटी ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा ही जारी की जा रही हैं. इन स्कीमों में किसी प्रकार का निवेश जोखिमभरा है. इन स्कीमों का उद्देश्य पैसे को हड़प कर देश के बाहर ले जाना है. ईओडब्ल्यू ने जनता से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की किसी भी स्कीम में निवेश न करें.