एटीएम कार्ड से छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले बुलंदशहर के पांच ठग गिरफ्तार, तीन साल से लगाते थे जनता को चुना...
एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच ठगों को एसओजी और कैंट पुलिस ने वरुणा पुल से गिरफ्तार किया है. यूपी सहित दिल्ली, उत्तराखण्ड, हरियाणा राज्यों में चार पहिया वाहन से लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच ठगों को एसओजी और कैंट पुलिस ने वरुणा पुल से गिरफ्तार किया है. यूपी सहित दिल्ली, उत्तराखण्ड, हरियाणा राज्यों में चार पहिया वाहन से लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने पांचों के पास से विभिन्न बैंकों के 66 एटीएम कार्ड और अलग-अलग घटना से प्राप्त ₹ 11 हजार नगद और घटना मे इस्तेमाल 5 मोबाईल फोन और चार पहिया वाहन बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी.
डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपी बुलंदशहर जिले के है. जिनकी पहचान शाहपुर कला थाना खुर्जा निवासी जोगिन्दर सिंह, सलमान खान, विजय कुमार, हर्ष चौहान और आसफपुरनार थाना खुर्जा निवासी दुष्यन्त चौधरी के रुप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो लोग एटीएम के बाहर रेकी करते है और दो लोग एटीएम रूम में जाकर कम जानकारी रखने वाले का एटीएम बदलकर उनका पैसा उड़ा देते है.
फेवीक्विक है इनका हथियार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि जब गिरोह एटीएम कार्ड नहीं बदल पाते है तो किसी ग्राहक के पहले एटीएम में घुसकर एटीएम कार्ड डालने वाले स्थान पर फेवीक्विक लगा देते है, जिससे पैसे निकालने के बाद एटीएम कार्ड बाहर नहीं आता. पीछे खड़ा गिरोह का अन्य सदस्य जल्दी पैसे निकालने की बात कहकर ग्राहक को गार्ड बुलाने भेजते है और फिर प्रीमियम ह्वाईट ग्लू लगा देते है जिससे फीवीक्विक का असर खत्म होते ही एटीएम कार्ड बाहर आ जाता है ग्राहक का एटीएम बदल देते है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों से लगातार एटीएम मशीन से छेड़छाड़ और एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करते है और अपना एशो आराम की जिन्दगी जीते है.
मिलती जुलती खबर: 132 एटीएम कार्ड सहित 4 ठग गिरफ्तार: फोर व्हीलर से देते थे घटना को अंजाम, जीते थे लग्जीरियस लाइफ...