ताड़ तल्ला के सकरी गली में साड़ी कारखाने में लगी आग, फायर ब्रिगेड के जवानों ने पाया काबू...
साड़ी कारखाने में सोमवार रात आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ जवान पहुंच गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा के सकरी गली स्थित ताड़ तल्ला के एक मकान में सोमवार देर रात आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग मोहम्मद असलम नामक व्यक्ति के मकान में लगी. बताया जा रहा है की मोहमद असलम के घर के बाहर ही ट्रांसफार्मर है. उसी से एक चिंगारी निकली और असलम के साड़ी कारीगरी वाले कमरे में पहुंच गई, जिसके बाद वह आग का रूप धारण कर ली. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की. प्रथम दृष्टया भी शॉर्ट सर्किट ही कारण बताया जा रहा है.
जानकारी मिलते ही मौके एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के साथ पहुंच गए. पुलिस को देख आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. वह पूरा मोहल्ला ही बुनकरी का काम करता है, डर था की कही आग विकराल रूप धारण करती तो आसपास के मकानों को भी अपने जद में ले लेती. हालांकि समय रहते ही प्रशासन की चुस्ती के कारण अनहोनी को टाला गया.
जानकारी होते ही मौके पर अग्निशमन दल की चार गाडियां मौके पर पहुंच गईं. गली संकरी होने की वजह से आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर चीफ फायर ऑफिसर भी पहुंचे. उन्होंने आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए.