पुलिस कमिश्नर की बैठक में दो टूक: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हो चुनाव, थानों को मुहैया करवाया गया पर्याप्त फोर्स...

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अफसरों व थाना प्रभारियों संग गोष्ठी की.

पुलिस कमिश्नर की बैठक में दो टूक: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हो चुनाव, थानों को मुहैया करवाया गया पर्याप्त फोर्स...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अफसरों व थाना प्रभारियों संग गोष्ठी की. इस दौरान उन्होंने अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद थानावार प्रभारियों से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली. सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में किए गए निरोधात्मक कार्यवाई के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना ही उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने कहा की निकाय चुनाव में हर वार्ड के एक-एक जनता की रुचि रहती है. ऐसे में कोई अराजकतत्व मौके का फायदा न उठा पाए इसका भी ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा की सभी थानों को पर्याप्त मात्रा में सिविल पुलिस, अर्धसैनिक बल और पीएसी दे दी गई है.

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा ने कहा की फोर्स के साथ क्षेत्र में मंगलवार को फूट पेट्रोलिंग कर ली जाए. छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए अफसरों को जानकारी दें. बैठक में कोतवाली के डीएवी ग्राउड पर क्रिकेट कोच को गोली मारने की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा की बीट के सिपाहियों और प्रभारियों को मुस्तैद रखें ताकि वह क्षेत्र के संभ्रांत जन से संपर्क में रहते हुए पल-पल की चीजों से अपडेट रहे.

बैठक में पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल श्री प्रबल प्रताप सिंह, कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे.