नदेसर में पैथोलॉजी सेंटर में लगी आग, शोपीस साबित हुए उपकरण, लाखों का नुकसान...
कमर्शियल जगहों में लगातार हो रहे आग लगने की घटना के बाबजूद भी लोग सजग नहीं हो रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमर्शियल जगहों में लगातार हो रहे आग लगने की घटना के बाबजूद भी लोग सजग नहीं हो रहे है. नदेसर स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग के भूतल पर गुरुवार सुबह आग लग गई, घटना में लाखों रुपए के उपकरण सहित समान जलकर स्वाहा हो गया.
जानकारी के अनुसार पैथलॉजी संचालक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया गया कि दुकान के पड़ोसी द्वारा उन्हें सूचना मिली की दुकान में आग लगी है. आरोप लगाया की सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. आग पर जब तक काबू पाया जाता, सब कुछ जलकर खाक हो गया.
संचालक ने बताया की आग लगने से लगभग 6 लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. जिसमें कुछ महंगे उपकरण भी जले है. इसके अलावा कैश काउंटर में रखा 25 हजार नगद भी जलकर खाक हो गया. आग लगने की प्रारंभिक वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.