लूट सहित अन्य गंभीर आरोपों में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता सहित तीन पर FIR दर्ज, मकान के सामने कुत्तों की लैट्रिन और कचरा फेंकने का भी आरोप...

सारनाथ के सत्संग नगर कॉलोनी निवासी कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता सहित तीन पर उसके विपक्षी ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

लूट सहित अन्य गंभीर आरोपों में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता सहित तीन पर FIR दर्ज, मकान के सामने कुत्तों की लैट्रिन और कचरा फेंकने का भी आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ के सत्संग नगर कॉलोनी निवासी कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता सहित तीन पर उसके विपक्षी ने मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके पहले कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ने सात नामजद सहित नौ पर मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

घर के सामने फेंकती है कचरा और कुत्ते की लैट्रिन

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता पर पड़ोसी महिला ने आरोप लगाया है की वह प्रतिदिन कुत्ते की लैट्रिन और कचड़ा उनके घर के सामने फेकती है. कालोनी के सभी लोग कुत्तों के शोर और गंदगी से परेशान है. मना करने पर कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता अपनी मां और एक अज्ञात के साथ उनके घर में गाली देते घुस कर मरने लगी. इसी दौरान उनके गले की चेन भी छिन लिए. जिसकी शिकायत पड़ोसी ने पुलिस कंट्रोल रूम, और महिला हेल्पलाइन पर भी की. महिला ने आरोप लगाया की उसकी बहन को भी मारा पीटा गया.
आरोप लगाया की कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता सहित घर में घुसे अन्य लोगों ने घर में आग लगाकर जला देने व मारने की धमकी दी. 

कुत्तों के लिए शेल्टर होम चलाने वाली कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता द्वारा एक दिन पहले दर्ज करवाए गए मुकदमें में बताया कि वह राजभर बाहुल्य क्षेत्र में समाज के लिए काम कर रही हैं. सामाजिक काम करते रहने देने के लिए भाजपाइयों ने उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर उनके घर की बिजली काट दी गई. फिर, स्कॉर्पियो सवार भाजपाइयों के नेतृत्व में तकरीबन 100 महिला-पुरुषों ने उनके घर का घेराव कर  पथराव किया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि घर में घुसे लोगों ने  उनके साथ छेड़खानी की है. साथ ही 50 हजार रुपये और जेवर भी लूट लिए. घटना के संबंध में साक्ष्य के तौर पर पुलिस को फोटो और वीडियो सौंपा गया है.