मेडिकल प्रेक्टीशनरों और पैथलॉजी संचालकों से रंगदारी मांगने की FIR दर्ज, आरोपी को पुलिस ने दबोचा...

चोलापुर पुलिस ने मेडिकल प्रेक्टीशनरों और पैथलॉजी संचालकों से रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है.

मेडिकल प्रेक्टीशनरों और पैथलॉजी संचालकों से रंगदारी मांगने की FIR दर्ज, आरोपी को पुलिस ने दबोचा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मेडिकल प्रेक्टीशनरों और पैथलॉजी संचालकों को धमकाकर रंगदारी वसूलने के मामले में चोलापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. यह मुकदमा होम्योपैथ की प्रेक्टिस करने वाले धरसौना चोलापुर निवासी एस.एन. विश्वकर्मा ने करवाया है. आरोप है की रूपचंदपुर चौबेपुर निवासी प्रदीप चौबे उन्हे धमकाकर ₹50 हजार ले लिया है. प्रभारी निरीक्षक चोलापुर पुलिस ने बताया की आरोपी को दबिश देकर हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. आरोपी सरकारी डाक्टर को भी अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहा था.

₹30 हजार लिया नगद

इलेक्ट्रो होम्योपैथ की डिग्री प्राप्त एस.एन. विश्वकर्मा के मुताबिक वह होम्योपैथ की दवा व इलाज करते है. उनका पुत्र अभिषेक विश्वकर्मा M.B.B.S डाक्टर है. आरोप है की एस. एन. विश्वकर्मा की क्लीनीक पर 18 फरवरी को प्रदीप चौबे आया और कहा कि अवैध डाक्टरी करते हो मुझे ₹50 हजार दो. मुझे सभी मेडिकल प्रेक्टीशनर देते है. जिस पर डरकर एस.एन. विश्वकर्मा ने व्यवस्था कर ₹ 30 हजार रूपये नगद प्रदीप चौबे को दिया.

दूसरे प्रेक्टीशनरों से पूछा तो हुई जानकारी

एस.एन. विश्वकर्मा को प्रदीप चौबे ने धमकाते हुए कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी/ आयुर्वेदिक एंव लोकल पैथोलाजी सेन्टर व एक्सरे करने वाले लोग मुझे निरतंर महीना देते है, और तुम्हे भी देना पड़ेगा. जिसके बाद एस.एन. विश्वकर्मा ने अपने अन्य मित्रों व जान पहचान मेडिकल प्रेक्टीशनर से जानकारी की तो उन लोगो ने कहा कि हमारे यह से भी अवैध वसूली कर चुका है. आरोप लगाया की प्रदीप चौबे का क्षेत्रीय लोगो में अवैध रंगदारी की वसूली को लेकर काफी भय है व जनता में आक्रोश है. प्रदीप चौबे कही भी जाता है तो फोटो व वीडियो बनाता है तथा कहता है कि यदि पैसा नही दोगे तो तुम्हारे खिलाफ पोर्टल पर शिकायत करूँगा और तुम्हे पैसा देने पर मजबूर करूँगा. तुम्हारा मान सम्मान तार तार कर दूँगा.