ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के नाम पर पैसा वसूली का वीडियो वायरल, संभागीय निरीक्षक ने दर्ज करवाई FIR...

संभागीय निरीक्षक की तहरीर पर थाना लालपुर-पांडेयपुर में सांस्कृतिक संकूल पर स्थित जन सेवा केन्द्र के संचालक आर.के. पटेल उर्फ गुड्डू पटेल के विरुद्ध धारा 420 में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के नाम पर पैसा वसूली का वीडियो वायरल, संभागीय निरीक्षक ने दर्ज करवाई FIR...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हैवी लाइसेंस के नाम पर पैसा वसूली का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग नींद से जागा है. संभागीय निरीक्षक की तहरीर पर थाना लालपुर-पांडेयपुर में सांस्कृतिक संकूल पर स्थित जन सेवा केन्द्र के संचालक आर.के. पटेल उर्फ गुड्डू पटेल के विरुद्ध धारा 420 में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस प्रकरण की जांच शुरु कर दी है.

सम्भागीय निरीक्षक पियूष कुमार के दिए तहरीर के मुताबिक जन सेवा केन्द्र संचालक आर.के. पटेल उर्फ गुड्डू पटेल द्वारा हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के आर. आई. एवं बाबू के नाम पर अवैध धन की वसूली की बात कर जनता को गुमराह करते हुए कार्यालय की छवि खराब की जा रही है. जबकि लाइसेंस सम्बन्धी सभी आवेदनों की फीस आनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाते है. आवेदक को आनलाइन फार्म व फीस जमा कर स्लाट तिथि को ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए कार्यालय में उपस्थित होना होता है. लर्निंग लाइसेंस में फेसलेस व्यवस्था लागू की गयी है, जिसमें लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को कार्यालय में उपस्थित होने की अनिवार्यता भी समाप्त हो गयी है.लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.