कैंट स्टेशन के आसपास होटल और गेस्ट हाउसों में पड़ा आबकारी विभाग का छापा, मिले शराब और बीयर के बोतल...

कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास होटल, गेस्ट हाउस और पेइंग गेस्ट हाउस में आबकारी विभाग का जबरदस्त छापा पड़ा. इस दौरान टीम को शराब और बीयर की बोतलें मिली. टीम ने संचालकों को चेतावनी दी.

कैंट स्टेशन के आसपास होटल और गेस्ट हाउसों में पड़ा आबकारी विभाग का छापा, मिले शराब और बीयर के बोतल...
छापेमारी करते आबकारी विभाग के अधिकारी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। होटल, गेस्ट हाउस और पेइंग गेस्ट हाउस में बुधवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब आबकारी विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी से संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम को छापेमारी में भारी संख्या में दारू और बीयर मिले। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने और परेड कोठी में कई होटल, गेस्ट हाउस और पेईंग गेस्ट हाउस में खुलेआम शराब पीने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कुछ होटलों और गेस्टहाउस में शराब और बीयर मिले हैं। ये ड्राइव लगातार जारी रहेगी। होटलों में छापेमारी के दौरान कहा गया कि ग्राहक खुद शराब लेकर आए हैं, जिसपर होटल संचालकों को समझाया गया कि अगर किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में ग्राहक भी शराब लेकर आ रहा है तो इसकी भी जिम्मेदारी होटल की होगी।