वाराणसी में शिवपुर और SOG टीम से बदमाश की मुठभेड़, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का आरोप
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर अपनी पिस्तौल से जवाब देना शुरु कर दिया है. शिवपुर और एसओजी टीम की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर अपनी पिस्तौल से जवाब देना शुरु कर दिया है. शिवपुर और एसओजी टीम की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जो बदमाश के बाएं पैर में जा लगी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया. बदमाश की पहचान शिवा सोनकर के रुप में हुई है.
आरोप है कि 23 जुलाई 2024 को शिवपुर के कानूडीह में भदोही के औराई निवासी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी योगेश पर आरोपी ने फायर झोंककर 1 लाख दो हजार रुपए लूट लिए थे. दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया था. घटना के बाद से ही शिवपुर और एसओजी टीम बदमाश की तलाश में जुटी रही. सोमवार- मंगलवार की भोर एसओजी टीम और शिवपुर पुलिस को सूचना मिली वह बदमाश कही जा रहा है. सूचना के आधार पर शिवपुर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की टीम ने चांदपुर अंडरपास से हरहुआ की ओर जाने वाले मार्ग पर घेर लिया.
सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन मौके पर पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ जारी है. पुलिस उसके अपराधिक इतिहास संकलित कर रही है.