शिक्षिका को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ₹ 3.55 करोड़ धोखाधड़ी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, 3.70 लाख रुपए बरामद...
सिगरा (वाराणसी) की रिटायर्ड शिक्षिका शम्पा रक्षित को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ₹ 3.55 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के आठ बदमाशों को साइबर सेल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा (वाराणसी) की रिटायर्ड शिक्षिका शम्पा रक्षित को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ₹ 3.55 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के आठ बदमाशों को साइबर सेल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 3.70 लाख बरामद किए है. इसके पहले पुलिस ने लखनऊ के बैंककर्मी दो सगे भाइयों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से ₹16.63 लाख रुपए बरामद हुआ था.
डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी क्राइम गौरव कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 8 मार्च को सिगरा निवासी शम्पा रक्षित के मोबाइल नंबर पर अज्ञात ने फोन कर कहा था कि वह टेलिकाम रेगुलेटरी अथारिटी से बोल रहा है और 2 घण्टे में उनका फोन बंद हो जायेगा. थोड़ी देर में आपको पुलिस की ओर से फोन आयेगा. थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र का अफसर बताया. धमकी दी की आपने घाटकोपर से अपना मोबाइल नंबर लिया है और इससे अवैध काम हो रहा है. तमाम सोशल साइट डाउनलोड करवाकर आरोपियों ने 3.55 करोड़ को आरबीआई का खाता बताकर अपने खातों में मंगवा लिया था.
गिरफ्तार आरोपियों में तीन दिल्ली के रहने वाले है जिसमें महेन्द्र सिंह सोलंकी, टीटू कश्यप और सुशील कुमार यादव है. तीन गुड़गांव हरियाणा के सुशील कुमार यादव, आकाश गुप्ता, साहिल कटारिया, तरुण सेहरावत है. बीकानेर राजस्थान सुनील विश्नोई और गुरुग्राम हरियाणा निवासी मयंक भगेरिया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल थाना विजय नारायण मिश्र, इंस्पेक्टर अनीता सिंह, दरोगा सतीश सिंह, संजीव कन्नौजिया, नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल श्याम लाल गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, गोपाल चौहान, गौतम कुमार, अंकित कुमार प्रजापति, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, पुनीता यादव और प्रीति सिंह शामिल रही. डीसीपी ने पुलिस टीम को ₹25 हजार के इनाम की घोषणा की.