चिकित्सक पुत्र के साथ मारपीट कर लूट, पुलिस ने गठित की टीम...

भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी क्षेत्र में पुष्कर तालाब के क़रीब बीते 22 दिसंबर को सुयस राय पर जानलेवा हमला कर लूट करने के मामले में पुलिस के हाथ अबतक ख़ाली है। भेलूपुर थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि, गिरफ्तारी के लिये तीन टीम गठित की गई है, जांच चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

चिकित्सक पुत्र के साथ मारपीट कर लूट, पुलिस ने गठित की टीम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी क्षेत्र में पुष्कर तालाब के क़रीब बीते 22 दिसंबर को सुयस राय पर जानलेवा हमला कर लूट करने के मामले में पुलिस के हाथ अबतक ख़ाली है। भेलूपुर थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि, गिरफ्तारी के लिये तीन टीम गठित की गई है, जांच चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

यह था मामला 

जानकारी के मुताबिक़, सुयस राय पुत्र डा. मधुकर राय निवासी ब्रम्हदेव बिहार कालोनी, कंदवा चितईपुर बिते 22 दिसंबर को शाम क़रीब साढ़े सात बजे टेराकोटा कैफे, अस्सी से पुष्कर कुण्ड की ओर अपने कार की तरफ जा रहा थे। तभी रास्ते में 3 अज्ञात लोग खड़े होकर सुयस का रास्ता रोक लिया और वाद विवाद करते हुए उनपर हत्या करने के उद्देश्य से लोहे के राड से मार दिया। पीड़ित ने बताया कि, इस दौरान उनके कार की चाभी गिर गया। तीनों हमलावरों में से एक ने उनकी कार से बैग चोरी कर लिया। जिसमें करीब 3,50,000 नकद व चार्जर और अन्य जरूरी कागजात थे। अज्ञात हमलावरों ने ईट एवं लोहे के राड से मारकर सुयस को लहुलुहान कर दिया। साथ ही मोबाइल व गले से सोने का चैन भी लूट कर ले गए। 

एक नामज़द सहित दो पर केस

पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। बताया कि, उक्त हमला टेराकोटा कैफे के स्वामी दिप्तेश सिंह द्वारा किया गया है। क्योंकी उन्हीं को सुयस आने जाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी थी एवं प्रार्थी के बैग में बड़ी रकम होने के जानकारी उन्ही को थी। पुलिस मुक़दमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है।