घाट पर मौजूद श्रद्धालु भी देख पाएंगे विश्वकप का मैच, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की यह है योजना...
नगर निगम वाराणसी और स्मार्ट सिटी ने यह तय किया है की छठ पूजा के लिए घाटों पर मौजूद श्रद्धालु विश्वकप मैच का आनंद ले सके इसके लिए सभी एलईडी पर क्रिकेट मैच दिखाया जायेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्वकप में आज भारत और आस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे. भारत की जीत के लिए जहां काशी में जगह - जगह पूजा-पाठ और अनुष्ठान किए जा रहे है तो वहीं, छठ पर्व पर जनता क्रिकेट को मिस न करें इसका पूरा इंतजाम किया गया है. नगर-निगम क्रिकेट मैच का लाइव चलाएगा.
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया की विश्वकप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग टेलीकास्ट शहर में लगे एलईडी स्क्रीन पर की जायेगी. इसके लिए नगर निगम वाराणसी और स्मार्ट सिटी ने सभी तैयारियां कर ली है. उन्होंने बताया की छठ पर्व पर घाट पर मौजूद श्रद्धालु भी मैच देख सकेंगे. प्रमुख घाटों पर जैसे राजघाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट , राजेंद्र प्रसाद घाट पर लगे एलईडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा शहर में लगे अन्य स्थानों के एलईडी पर भी क्रिकेट मैच को चलाया जायेगा.