वाराणसी: पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस के आश्वासन पर माने परिजन...
संजयनगर (जैतपुरा) में बने एक चार मंजिला फ्लैट के पिछले हिस्से में संदिग्ध परिस्थिति में महिला रितु गौंड का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. शव पाते ही आक्रोशित परिजन चौकाघाट पुलिस चौकी पहुंचकर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना पर जैतपुरा पुलिस के अलावा एसीपी चेतगंज और एडीसीपी काशी जोन आईपीएस नीतू मौके पर पहुंची. पुलिस ने न्याय का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त करवाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। संजयनगर (जैतपुरा) में बने एक चार मंजिला फ्लैट के पिछले हिस्से में संदिग्ध परिस्थिति में महिला रितु गौंड का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. शव पाते ही आक्रोशित परिजन चौकाघाट पुलिस चौकी पहुंचकर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना पर जैतपुरा पुलिस के अलावा एसीपी चेतगंज और एडीसीपी काशी जोन आईपीएस नीतू मौके पर पहुंची. पुलिस ने न्याय का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त करवाया. जिसके बाद पुलिस पहरे में शव को अंत्येष्टि के लिए भेजा गया.
ढेलवरिया निवासी सच्चेलाल ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की हत्या हुई है. कहा कि कई लोगों का कहना है कि मेरी पत्नी चोरी करने गई थी जबकि जिस चार मंजिला में आदित्य मल्होत्रा का मकान में उसमें वह पिछले कई वर्षों से झाड़ू पोछा का काम कर रही है. पति सच्चेलाल ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर भी दिया है.
एसीपी चेतगंज ने बताया कि संजयनगर (जैतपुरा) के एक फ्लैट के पिछले हिस्से में सोमवार को सूचना मिली थी कि एक महिला का शव पड़ा है. शव के पास उसका पर्स, साड़ी का गट्ठर और चप्पल मिला था. पति द्वारा घटना के संबंध में मिली तहरीर के आधार पर जांच जारी है. आखिर मृतिका रेनू वहां किसके बुलाने पर गई थी. जबकि जिस साड़ी व्यापारी आदित्य मल्होत्रा के घर वह काम करती थी, वह सपरिवार कई दिन से बाहर गए हुए है. घटना की सूचना के बाद भी जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आदित्य के फ्लैट पर ताला बंद था. एसीपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी.