कमरे में मिला रेलवेकर्मी उसकी पत्नी और ढाई साल के बच्चे का शव, मौत के कारण का पता लगाने में लगी पुलिस...

आदमपुर थाना क्षेत्र में काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 29-डी में रहने वाले रेलवे के सिग्नल विभाग के ESM रंजन पटेल उनकी पत्नी और ढाई साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

कमरे में मिला रेलवेकर्मी उसकी पत्नी और ढाई साल के बच्चे का शव, मौत के कारण का पता लगाने में लगी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर थाना क्षेत्र में काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 29-डी में रहने वाले रेलवे के सिग्नल विभाग के ESM रंजन पटेल उनकी पत्नी और ढाई साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह हेल्पर संतोष आईपी रूम की चाबी लेने पहुंचा. हेल्पर के मुताबिक वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, मगर कोई आवाज नहीं आई. दोबारा तेजी से दरवाजा खटखटाने पर वह अपने आप ही खुल गया. अंदर उसने देखा कि बेड पर मच्छरदानी लगी हुई थी. हेल्पर ने तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों को दी. सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची. 

जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन पटेल (32) अपनी पत्नी अनुपमा (29) और ढाई साल के बेटे हर्ष के साथ रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में ही रहते थे. राजीव रंजन पटेल के पड़ोसियों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले थे और फरवरी 2021 में ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे. राजीव रंजन पटेल के घर रविवार की सुबह हेल्पर संतोष कुमार साहनी आईपी रुम की चाभी लेने पहुंचे थे. दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई तो वह तेजी से जोर लगाया और दरवाजा खुल गया.

संतोष के मुताबिक जब आवाज लगाने के बाद भी किसी ने ज़बाब नहीं दिया तो पास से जाकर उसने देखा. राजीव रंजन पटेल बेड पर ही उल्टी किए हुए थे और उनकी पत्नी अनुपमा का हाथ बेटे हर्ष के मुंह पर था. रेलवे के अफसरों की सूचना पर घटनास्थल पर फोर्स के साथ एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह, काशी जोन के एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय पहुंचे. उन्होंने बताया कि मौत कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फील्ड यूनिट जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ बता पाना संभव होगा.

कोई अपराधिक घटना नहीं

एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बताया की पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट होता है की यह कोई आपराधिक घटना नहीं है. रेलवेकर्मी राजीव रंजन पटेल का मोबाइल रात साढ़े नौ बजे से ही एरोप्लेन मोड़ में था. दरवाजा अंदर से बंद था. यह आत्महत्या लगता है, और दूसरी वजह कमरे में अंगीठी मिली है जिससे दम घुटने भी हो सकता है. फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलन की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.