DM ने "काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव" के तैयारियों की समीक्षा कर बोले - 5 विभिन्न कटेगरी में कुल 24 खेलों का होगा आयोजन...
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. यह कार्यक्रम 16 अगस्त से 18 सितम्बर तक होना है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में "काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव" की विभिन्न कमेटियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने विभिन्न गठित कमेटियों से उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत बताते हुए कहा कि इसको केवल विद्यालयों तक सीमित न रखा जाये. कर्मचारियों, पेंशनरों, होटल एसोसिएशन, नाविकों आदि लोगों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर सहभागिता की जरूरत पर उन्होंने विशेष जोर दिया.
"काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव" में विभिन्न वर्गों के समूहों द्वारा न्याय पंचायत, ब्लॉक लेवल तथा जिला स्तर पर 16 अगस्त से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलना है, जिसमें जिला स्तर पर 14 से 16 सितंबर तक तथा 18 सितम्बर को मेगा इवेंट होना है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की तैयारी तथा अब तक के प्रगति की जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विधाओं में अब तक कम पंजीकरण पर नाराजगी जतायी तथा इसमें अपेक्षित तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा आयु वर्ग 40+ के लोगों की सहभागिता बढ़ाने की जरूरत बताया। उन्होंने कार्यक्रमों में दिव्यांगजन की संख्या बढ़ाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने तथा कमजोर वर्गों के प्रतिनिधित्व को भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले में आयोजित होने वाले "सांसद खेल महोत्सव" के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बार इसमें 5 विभिन्न कटेगरी में कुल 24 खेलों का आयोजन होगा। जिलाधिकारी द्वारा इस बार खेलो बनारस में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाकर 3 लाख से अधिक ले जाने का निर्देश दिया गया। नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल सभी को जिम्मेदारी देने को कहा। कार्यक्रम का पंजीकरण 20 सितम्बर से 5 अक्तूबर होगा तथा खेलों का आयोजन 10 अक्तूबर से होगा। बैठक में संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।