लोक-सेतु निर्माण विभाग की मंडलायुक्त ने की समीक्षा, कार्यदायी संस्था पर लगाया अर्थदंड, इनको जारी हुआ नोटिस...

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निर्माण निगम की परियजनाओं की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त सभागार में मंगलवार को आहूत की गई.

लोक-सेतु निर्माण विभाग की मंडलायुक्त ने की समीक्षा, कार्यदायी संस्था पर लगाया अर्थदंड, इनको जारी हुआ नोटिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निर्माण निगम की परियजनाओं की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त सभागार में मंगलवार को आहूत की गई.

बैठक में सर्वप्रथम सेतु निर्माण निगम की परियोजनाओं की समीक्षा की गई तथा मुख्य परियोजना प्रबंधक को यह निर्देशित किया गया की नए परियोजनाओं के डीपीआर आदि बना कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए.

मंडलायुक्त ने शिलान्यास किए जा चुके क़ादीपुर स्टेशन मार्ग पर आरओबी, हरदतपुर-अदलपुर मार्ग पर सेतु निर्माण परियोजना आदि की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्राथमिकता पर प्रारंभ कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया. लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत काली माता मंदिर-रिंग रोड मार्ग पर कार्य की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर सहायक अभियंता की चार्जशीट शासन में भेजे जाने तथा संदर्भित प्राधिकारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस हेतु निर्देशित किया गया. उक्त मार्ग पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध अर्थदंड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया.

आशापुर-संदहा मार्ग, मोहनसराय-कैंट आदि मार्गों पर कार्यों को समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त द्वारा यह कहा गया की कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही एवं शिथिलता के विरुद्ध कार्यवाही की जाए तथा अर्थदंड लगाया जाए. मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया की निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित मार्गों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया  जाए. लोक निर्माण विभाग को यह निर्देशित किया गया कि रोड चौड़ीकरण का कार्य स्मार्ट सिटी से समन्वय स्थापित कर किया जाए जिससे ऑप्टिकल फाइबर क्षतिग्रस्त ना हो. लोक निर्माण विभाग को यह निर्देशित किया गया कि समस्त प्रगतिशील कार्यों को एक सुनियोजित कार्ययोजना अन्तर्गत निर्धारित समयावधि पर किया जाना सुनिश्चित करें.