मिशन शक्ति दीदी के तहत हुई 41 घरेलू मामलों की काउंसलिंग, महिला अपराध के 9 मुकदमें हुए दर्ज...

डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर वाराणसी कमिश्नरेट में 21 जुलाई से चल रहे मिशन शक्ति दीदी का मंगलवार को दस दिन पूरा हो गए.

मिशन शक्ति दीदी के तहत हुई 41 घरेलू मामलों की काउंसलिंग, महिला अपराध के 9 मुकदमें हुए दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर वाराणसी कमिश्नरेट में 21 जुलाई से चल रहे मिशन शक्ति दीदी का मंगलवार को दस दिन पूरा हो गए. एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी चौधरी ने बताया की इस दौरान महिला आरक्षियों ने जगह-जगह पर चौपाल लगाकर महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर से अवगत करवाया. अभियान के क्रम में अबतक कुल 549 गावों में भ्रमण करते हुए 337 बैठकें आहुत की गयी.

41 घरेलू मामलों की हुई काउंसलिंग

एडीसीपी महिला अपराध ने बताया की अभियान के दौरान अबतक कुल 120 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण किया गया. जिनमें लैंगिक अपराध के 7, घरेलू हिंसा के 32, सम्पत्ति तथा भूमि विवाद के कुल 9 तथा अन्य प्रकार के कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये.  मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अबतक कुल 41 घरेलू मामलों की काउंसलिंग की गयी. यौन अपराध सम्बन्धित मामलों में कुल 43 पीड़िताओं से वार्ता की गयी. 


10 मामलों में दर्ज हुए मुकदमें

महिला परामर्श प्रकोष्ठ में कुल प्राप्त 263 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें कुल 158 प्रार्थना पत्र को निस्तारित कराया गया है. 158 निस्तारित प्रार्थना पत्र में 30 न्यायालय में विचाराधीन हैं, 63 डीएलएसए (मिडिएशन सेन्टर) को प्रेषित किया गया है, 55 मामलों में सुलह समझौता तथा 10 मामलों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

महिला अपराध संबंधित 9 मुकदमें हुए दर्ज

निरोधात्मक कार्यवाही के दृष्टिगत कुल 4 बीट सूचना दर्ज करायी गयी, 53 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी तथा 18 व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी में पाबन्द किया गया तथा आईपीसी की विभिन्न धाराओं में महिला सम्बन्धित अपराध में कुल 9 मुकदमें पंजीकृत किये गये. थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से कुल 55 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा 12 मुकदमें दर्ज किये गये.