कुवैत अग्निकांड में मृत वाराणसी के प्रवीण माधोसिंह के आवास पहुंचे DM, परिजनों से जाना कुशलक्षेम

कुवैत के मंगाफ शहर में बीते बुधवार की सुबह बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में मृत वाराणसी के प्रवीण माधोसिंह के परिजनों से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए उनका कुशलक्षेम जाना. 

कुवैत अग्निकांड में मृत वाराणसी के प्रवीण माधोसिंह के आवास पहुंचे DM, परिजनों से जाना कुशलक्षेम

वाराणसी, भदैनी मिरर। कुवैत के मंगाफ शहर में बीते बुधवार की सुबह बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में मृत वाराणसी के प्रवीण माधोसिंह के परिजनों से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए उनका कुशलक्षेम जाना. 
 
बता दें कि, छतरीपुर गांव के निवासी प्रवीण माधोसिंह कुवैत में नौकरी करते थे।, बीते 12 जून को कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग जाने के कारण अनेकों भारतीयों की मृत्यु हो गयी थी, उनमें से एक वाराणसी के छतरीपुर गांव के निवासी प्रवीण माधोसिंह भी थे, जो पिछले 10 वर्षों से वहां कार्यरत थे.

 जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज जिला प्रशासन की ओर से मृत  प्रवीण माधोसिंह के परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान उन्होंने परिजनों से कहा कि जिला प्रशासन आपकी हर सम्भव मदद करेगा,

सरकार द्वारा वायुयान से शव भारत लाने की व्यवस्था की गयी है. आज देर शाम को शव वाराणसी पहुंचेंगा. एयरपोर्ट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.