DM ने सदर तहसील में की जनसुनवाई, भू-राजस्व से आई ज्यादातर शिकायतें...

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में अपनी फरियाद लेकर आये फरियादियों की जनसुनवाई की गयी.

DM ने सदर तहसील में की जनसुनवाई, भू-राजस्व से आई ज्यादातर शिकायतें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में अपनी फरियाद लेकर आये फरियादियों की जनसुनवाई की गयी.

जन शिकायत सुनवाई के दौरान उन्होंने सम्बन्धित तहसील कर्मियों को निर्देशित किया कि फरियादियों द्वारा दी गयी अर्जी को पहले ध्यान से पढ़ें मामले की वास्तविकता जाने और फिर उसके अनुसार निस्तारण करायें.

शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्धता के साथ किये जाने पर जोर देते हुए, उन्होंने रैन्डमली फोन पर शिकायतकर्ता से बात करके निराकरण से संतुष्ट होने की जानकारी करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान भू-राजस्व से सम्बन्धित अधिक आवेदन प्राप्त हुए. इसके अलावा कुछ आवेदन जल निगम , विद्युत व अन्य विभागों से भी सम्बन्धित आये जिसे विभाग के अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया.