तीस वर्षों से नगर निगम के भवन में काबिज रिटायर्ड पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी का भवन करवाया गया खाली, वसूला जायेगा ₹ 1.50 करोड़...

नगर निगम वाराणसी द्वारा आज घोड़ा अस्पताल में स्थित भवन में सेवानिवृत्त के पश्चात तीस वर्षो से अवैध रूप से अध्यासित पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. विद्यासागर सिंह से नगर निगम द्वारा विधिक प्रक्रिया का अनुपालन करते हुये आज अपने भवन को खाली कराया गया.

तीस वर्षों से नगर निगम के भवन में काबिज रिटायर्ड पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी का भवन करवाया गया खाली, वसूला जायेगा ₹ 1.50 करोड़...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी द्वारा आज घोड़ा अस्पताल में स्थित भवन में सेवानिवृत्त के पश्चात तीस वर्षो से अवैध रूप से अध्यासित पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. विद्यासागर सिंह से नगर निगम द्वारा विधिक प्रक्रिया का अनुपालन करते हुये आज अपने भवन को खाली कराया गया. डा. विद्यासागर सिंह वर्ष 1990 में नगर निगम, वाराणसी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात थे, उक्त समय राजस्व विभाग द्वारा उन्हे मकान आवंटित किया गया था. 

श्री सिंह का स्थानान्तरण दिसम्बर, 1990 में अन्यत्र हो जाने के बाद भी वे अवैध रूप से इस मकान में काबिज थे, वर्तमान में वह सेवानिवृत्त हो चुके है. जिसे आज खाली करा दिया गया. नगर निगम, वाराणसी द्वारा डा. विद्यासागर सिंह से विधिक प्रक्रिया का अनुपालन करते हुये उक्त अवधि के किराये की वसूली भी करेगा जो लगभग ₹ 1.50 करोड़ के करीब है.  नगर निगम अपनी अन्य परिसम्पत्तियों पर भी जिनके द्वारा अवैध रूप से अध्यासन किया जा रहा है, उन्हे चिन्हित करने का विधिक प्रक्रिया का अनुपालन करते कठोर कार्यवाही की जा रही है, ऐसे समस्त व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी.