DM ने की बैठक: चुनाव से जुड़ी जानकारी और शिकायत के लिए जारी हुआ टेलीफोन नम्बर, जाने डीएम के निर्देश...
DM held meeting Telephone number issued for election related information and complaintDM ने की बैठक: चुनाव से जुड़ी जानकारी और शिकायत के लिए जारी हुआ टेलीफोन नम्बर, जाने डीएम के निर्देश...
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने सोमवार को कैम्प कार्यालय पर आब्ज़र्वर के साथ ड्यूटी पर लगाये गये लाइज़न आफिसर, पीएसओ व आब्ज़र्वर से सम्बन्धित कर्मचारियों संग बैठक की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लाइजन आफिसरों को उनके द्वारा लाइजनिंग के लिए क्या-क्या करना होगा इसकी जानकारी दी। आब्जर्वर को सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए सम्बन्धित विधानसभा के आरओ., एआरओ., व सीओ के सम्पर्क में रहें। बूथों से सम्बन्धित जानकारी, रूट मैप, सम्बन्धित कर्मचारियों से सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर आदि रखें ताकि बूथों की जानकारी ले सकें तथा सभी आवश्यक फोन नम्बर प्राप्त कर लें।
विधानसभा निर्वाचन के लिए वाराणसी की आठ विधानसभाओं के लिए फोन नम्बर जारी कर दिये गये हैं जिस पर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी एवं शिकायतों के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। विधानसभा 384-पिण्डरा के लिए 0542- 2509203, 385-अजगरा के लिए 0542-2509204, 386-शिवपुर के लिए 0542-2509207, 387- रोहनियां तथा 388- शहर उत्तरी के लिए 0542-2509200, 389- शहर दक्षिणी तथा 390- कैंटोनमेंट के लिये 0542-2509202 तथा 391- सेवापुरी के लिए 0542-2509208 टेलीफोन नम्बर जारी किये गये हैं।