बिजली कर्मियों के हड़ताल को लेकर DM ने स्थापित करवाया एक और नियंत्रण कक्ष, अगले 72 घंटे के लिए महत्वपूर्ण है यह खबर...
विद्युत कर्मियों के 72 घंटे के हड़ताल की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी वाराणसी एस.राजलिंगम के आदेश पर एक और कंट्रोल रुम स्थापित करवाया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विद्युत विभाग के संगठनों द्वारा 72 घंटे के हड़ताल की घोषणा को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम के निर्देश पर विद्युत विभाग के नियंत्रण कक्ष के अलावा काशी इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जहां अफसरों की चौबीस घंटे ड्यूटी लगाई गई है.
जिलाधिकारी ने कहा है की विद्युत विभाग के कतिपय संगठनों द्वारा 16 मार्च से प्रस्तावित हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष 0542-2300177 के अतिरिक्त एक अन्य नियंत्रण कक्ष काशी इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर पर स्थापित किया गया हैं जिसका दूरभाष नम्बर 0542-2720005, के आलावा जनता हेल्पलाइन नंबर 1533 और टोल फ्री नंबर 18001805567 पर विद्युत विभाग की हड़ताल सम्बंधित समस्त समस्याओं और शिकायतों के लिए संपर्क करें.
समस्याओं के समाधान के लिए 24*7 अधिकारियों को तैनात किया गया है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी संजय कुमार अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) है. इस नियंत्रण कक्ष से विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युतकर्मियों की हड़ताल के दौरान आने वाली समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा.