रविदास जयंती की तैयारियों का निरीक्षण करने सिर गोवर्धनपुर पहुंचे डीएम और सीपी, सुरक्षा को लेकर खींचा खांका...

सीर गोवर्धनपुर (लंका) स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर क्षेत्र धीरे धीरे बेगमपुरा में तब्दील हो रहा है.

रविदास जयंती की तैयारियों का निरीक्षण करने सिर गोवर्धनपुर पहुंचे डीएम और सीपी, सुरक्षा को लेकर खींचा खांका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीर गोवर्धनपुर (लंका) स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर क्षेत्र धीरे धीरे बेगमपुरा में तब्दील हो रहा है. विभिन्न कार्यों को लेकर सैकड़ों मजदूर दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है. पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पहुंचे. इस दौरान विभिन्न विभागों के अफसर भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण, विद्युत कार्य, पाथवे निर्माण, साफ-सफाई का कार्य, जल निकासी के लिए पाइपलाइन सीवर लाइन डालने, पीने योग्य पानी का भी पाइप डालने सहित अन्य कार्यों की प्रगति देखी और अफसरों को निर्देश दिया कि समय से पहले तैयारी  पूरी कर ली जाए. आने वाले अनुयायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए.

22 को पहुंचेंगे संत निरंजनदास

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम , पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व अन्य अफसरों संग निरीक्षण के दौरान मंदिर के ट्रस्टी के.एल. सरोवर भी मौजूद रहे. उन्होंने तीन दिन के भव्य कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया कि गुरु महाराज संत निरंजन दास बेगमपुरा ट्रेन से अनुयायियों संग 22 को वाराणसी पहुंचेंगे. यहां पर 3 दिनों तक कार्यक्रम होगा. जहां पर अनुयायियों के लिए लंगर सहित अन्य व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है. इस दौरान देश ही नहीं विदेशों से भी अनुयायी पहुंचेंगे. संभावना है कि पीएम मोदी 23 या 24 फरवरी के बीच पहुंच सकते है. उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रह सकतीं है.

अस्थाई पुलिस चौकी का होगा निर्माण

श्री रविदास जयंती को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजबूत खांका खींचने के निर्देश दिए. कहा कि देश-विदेश से आने वाले अनुयायियों की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए जाए. मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण 18 फरवरी तक कर दिया जायेगा, जहां दो एसीपी की ड्यूटी लगाई जाएगी. मेला क्षेत्र की निगरानी करने के लिए पंडाल क्षेत्र से लेकर मुख्य मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. पुलिस के जवान सीसीटीवी की मदद से निगरानी करते रहेंगे. इसके आलावा पीएसी के जवानों की तैनाती होगी और सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.