भेलूपुर डकैती कांड में वांछित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया NBW...

भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के समीप एक निजी फर्म के 40 लाख की डकैती के मामले में विभागीय जांच में दोषी पाए गए सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है.

भेलूपुर डकैती कांड में वांछित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया NBW...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के समीप एक निजी फर्म के 40 लाख की डकैती के मामले में विभागीय जांच में दोषी पाए गए सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है. सिविल जज (जूनियर डिवीजन) फर्स्ट शक्ति सिंह की अदालत ने यह वारंट जारी किया है.

सोमवार फरार बर्खास्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया। इस मामले में सातों बर्खास्त पुलिसकर्मी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। 


इस मामले में कोर्ट ने 30 अगस्त को सुनवाई करते हुए पुलिस को सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीटीवी फूटज आदि तलब किया था. जिसके बाद सोमवार को इस मामले की फिर से सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे समेत सात पुलिसकर्मियों के के खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया.

इस मामले में 4 जून को पुलिस ने गुजरात के व्यापारी की तहरीर पर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया था. प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा की भी गिरफ़्तारी हो चुकी है, जिसने अब तक गायब 47 लाख रुपयों के अपने पास होने की बात कबूली है. लेकिन याददाश्त का बहाना बनाकर उसने पुलिस को अभी तक पैसे बरामद नहीं करा पाए हैं.