बंद मकान से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चितईपुर पुलिस ने किया अरेस्ट, तीसरे की तलाश...
चितईपुर पुलिस ने बंद मकान की रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को अरेस्ट किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चितईपुर पुलिस ने बंद मकान की रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उनके पास से आभूषण व नकदी भी बरामद किया है. मामले का खुलासा एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने किया. बताया कि मामले में एक अभियुक्त फरार है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एडीसीपी ने बताया कि चितईपुर के रहने वाले जितेंद्र भाटिया के बिटिया की शादी थी. पूरा परिवार घर बंद कर बाहर गए थे. 4 मार्च को वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और नगदी सहित आभूषण की चोरी हो गई थी. पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद चितईपुर एसओ चंद्रदीप के नेतृत्व में सुंदरपुर चौकी प्रभारी आदित्य सिंह की टीम गठित की गई. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से चोर की शिनाख्त हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आदित्य नगर पोखरे के पीछे मैदान से घेराबंदी करके दोनों चोरों को गिरफ़्तार किया.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान चन्द्रजीत विश्वकर्मा निवासी करौदी थाना चितईपुर और रवि गांगुली उर्फ मंटू उर्फ अनुराग गांगुली निवासी हालपता लेन नं0 199 अम्बेडकर नगर करौदी स्थित पिन्टू केसरी पुत्र पुनवासी साव के मकान मे किरायेदार बताया. पुलिस जांच में अब तक दोनों के अपराधिक इतिहास है. चन्द्रजीत विश्वकर्मा के ऊपर चोरी के चितईपुर और लंका में तीन मुकदमें है. जबकि रवि उर्फ मंटू उर्फ अनुराग गांगुली के ऊपर लंका थाने में गैंगस्टर भी दर्ज है. इसके अलावा उसके ऊपर चितईपुर और लंका में कुल छह मुकदमें दर्ज है. दोनों के कब्जे से 48 हजार नगदी सहित आभूषण बरामद हुआ है.