Chief secretary ने नमो घाट पहुंचकर लिया विकास कार्यों का जायजा, पूछा फ्लोटिंग बाथ जेटी कब तक हो जायेगा तैयार
पीएम आगमन और श्रावण मास की तैयारी की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को समीक्षा बैठक के साथ साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी कर रहे है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव नमो घाट पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार माह बाद 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे है. इस दौरान वह करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम का अब तक करीब छह घंटे के कार्यक्रम की रूप रेखा जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. पीएम आगमन और आगामी श्रावण मास की तैयारियों की समीक्षा करने रविवार को प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा प्रसाद मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान वाराणसी पहुंचे. दोनों आला अफसर को बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने रिसीव किया.
जिसके बाद दोनो अफसर शहंशापुर पहुंचे और अमूल प्लांट के कामों को देखा. वहां निरीक्षण के बाद दोनो अफसर सीधे शहर के लिए निकल गए. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कार्य प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने के बाबत अमूल के अधिकारियों को निर्देश दिया। 12 मिनट तक रहे मुख्य सचिव व डीजीपी ने 4 पौधों का रोपण भी किया। पौधरोपण बाद अमूल प्लांट के ठीक सामने स्थित एग्रो पार्क के बारे में जानकारी ली। वही प्लांट के ठीक बगल में खाली व घास फूंस वाली जगह की साफ सफाई करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव व डीजीपी सुबह 10 बजकर 10 मिनट पहुचे और 13 मिनट बाद वहा से निकल गए।
बच्चों से संवाद कर दिए पुरस्कार
बनारस दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी ने एलटी कालेज के निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चों से मुख्य सचिव ने बात किया. मुख्य सचिव और डीजीपी ने बच्चों की प्रतिभा से प्रसन्न होकर उन्हें 1100 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया. दोनों अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम जिले में चलाए जा रहे हैं, उसकी सराहना की है. कहा कि इन बच्चों से प्रधानमंत्री मिलेंगे और संवाद करेंगे तो ये हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात होगी. चंद्रावती चोलापुर प्राथमिक विद्यालय कक्षा चार की बच्ची पलक ने संस्कृत में अपना परिचय और कविता सुनाकर दोनों अधिकारियों को आश्चर्यचकित कर दिया. कम्पोजिट विद्यालय अनंतपुर कक्षा आठ की छात्रा तमन्ना ने बताया कि उन्हें समय पर हर रोज मिड डे मिल मिलता है. दोनों अधिकारियों से बात कर बच्चे भी काफी खुश दिखे.
इस दौरान कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीएम, एसपी ग्रामीण समेत अनेक उच्चाधिकारियों के साथ अमूल प्लांट के स्थानीय प्लांट मैनेजर व सिविल इंजीनियर उपस्थित रहे। इसके बाद सभी अधिकारी कुछ अन्य लोकार्पण स्थलों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए।
नमो घाट पहुंचकर लिया निर्माण कार्यों का जायजा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को सर्किट हाउस में अफसरों संग समीक्षा बैठक करने के बाद नमो घाट और शाहंशाहपुर स्थित राजकीय कृषि एवं पशुधन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। अफसरों ने गौ शाला और प्रक्षेत्र को देखा। गौशाला में संरक्षित की गई गंगातीरी गायों को अपने हाथों से गड़ भी खिलाया। उन्होंने देसी नस्ल की प्रजाति गंगातीरी गाय से संबंधित जानकारी भी प्रक्षेत्र अधीक्षक से ली। कृषि प्रक्षेत्र में बोई जाने वाली फसलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे पास में ही स्थित गोवर्धन प्लांट भी गए और वहां लगाये गये संयंत्र से बायो गैस उत्पादन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां पौधरोपण भी किया।
इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, आईजी के सत्यनारायण, सीपी ए सतीश गणेश पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नीरज कुमार पांडेय आदि रहे।
इसके बाद मुख्य सचिव ने नमो घाट के सामने गंगा में बन रहे फ्लोटिंग बाथ जेटी का भी निरीक्षण किया। नगर निगम ने अफसर ने बताया कि ये दो दिन में ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। फ्लोटिंग बाथ जेटी में एक साथ 10 से 20 लोग स्नान कर सकते हैं। इस पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फैब्रिकेटेड जेटी बाहर से लाकर घाट पर जोड़ी गई है। नमो घाट पर निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारी नाव पर बैठकर विश्वनाथ धाम के निरीक्षण के लिए निकल गए। इसके बाद वीडीए के प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कमिश्नर, समेत कई उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों को परखने के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी वाराणसी पहुचे हैं।
इस दौरान सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दूहन भी उनके साथ मौजूद रहे।