मनबढ़ो ने खंडित किया चौरा माता मंदिर: CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, ACP ने तय की बीट प्रभारी से लेकर फैंटम तक की जिम्मेदारी...
लंका के नगवां स्थित चौरा माता मंदिर की मूर्ति मनबढ़ों ने खंडित कर दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मनबढ़ों ने नगवां स्थित चौरा माता मंदिर की मूर्ति खंडित कर दी. जानकारी होने पर जनता आक्रोशित हो गई और सड़क पर बैठ गए. जानकारी मिलते ही लंका पुलिस के हाथ- पांव फूल गए. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने समझा-बुझाकर शांत करवाया, और बीट प्रभारी से लेकर फैंटम तक की जिम्मेदारी तय की. इस दौरान एसीपी ने सबको अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही.
नगवां पार्षद रविंद्र सिंह ने बताया कि अभी नवरात्र खत्म हुआ है और यहां बराबर माता की पूजा होती रही है. इस मंदिर में जब भी पूजा होती थी सिंदूर का लेपन जरूर होता था. यहां आस-पास के सारे लोग माता की पूजा बड़े ही विधि विधान से करते है. उन्होंने बताया कि आज सुबह जब पूजा करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोला गया तो वहां देखा गया कि मंदिर के कुछ अवशेष को तोड़ा गया है.
इस पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना हैं कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है. मामले की जांच की जा रही हैं दोषियों की तलाश कर सख्त कारवाई की जायेगी. पुलिस की टीमें आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.