शहर की दिव्यता निहारने कलकत्ता से वाराणसी पहुंचा 50 लोगों का दल, अपर नगर आयुक्त ने किया स्वागत...
G-20 को लेकर सजाई जा रही काशी की दिव्यता निहारने के लिए कलकत्ता से 50 लोगो की टीम वाराणसी पहुंची.
वाराणसी, भदैनी मिरर। G-20 को लेकर सजाई जा रही काशी की भव्यता और दिव्यता झलकने लगी गई. जिसे निहारने के लिए अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचने लगे है. शुक्रवार को कलकत्ता से 50 लोगों की टीम वाराणसी दर्शन-पूजन और जी-20 के लिए की गई शहर की लाइटिंग को देखेंगे. इस टीम का स्वागत नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार अग्रवाल ने मलदहिया स्थित एक होटल में किया.
राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया की टीम में अधिवक्ता, इनकम टैक्स के अफसर, व्यापारी और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग आए है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम बनाकर काशी पहुंचे है. यह लोग श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक करेंगे, काल भैरव का दर्शन कर श्री संकटमोचन मंदिर में मत्था टेकेंगे. इसके अलावा सांस्कृतिक राजधानी काशी की प्रसिद्ध गलियां, नदियों को देखेंगे और बनारसी खान-पान का आनंद लेंगे.