डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

जिलाधिकारी चंदौली ईशा दूहन ने गुरूवार को जनपद के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

चंदौली, भदैनी मिरर। आगामी प्रभात डाला छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। और लगातार विभागीय अधिकारियों एवं समितियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम एवं पर्व को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। उसी क्रम में क्षेत्र के बसारिकपुर गांव स्थित शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर तालाब का डीएम ईशा दुहन द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पानी के अंडर बैरिकेडिंग, एवं पर्याप्त विद्युत प्रकाश की व्यवस्था एवं छठ पूजा कर बाहर निकलने वाली महिलाओं के लिए अस्थाई कपड़ा चेंजिंग रूम को स्थापित करने का साथ ही तालाब के चारों तरफ भक्ति बाउंड्री वाल का कार्य कराने के लिए खंड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि छठ पर्व से पूर्व इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। छठ व्रती महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी किसी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, खंड विकास अधिकारी सकलडीहा एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं ने शिव मंदिर पर स्थित पोखरा का आगामी डाला छठ पर्व को देखते हुए साफ सफाई की। एवं पानी में जमे कचरो को बाहर निकाला। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि छठ व्रती महिलाओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समिति के सदस्यों द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जाएंगी।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय