चंदौली: पुल टूटने की घटना में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल, घंटो बाद पहुंची पुलिस, डीएम ने जारी किया यह निर्देश...

चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के समीप कर्मनाशा नदी से जुड़ी नहर पर बनी जर्जर पुलिया अचानक टूट गई।इस दौरान पुलिया पर खड़े होकर छठ पूजा देख रहे एक दर्जन लोग नीचे गिर गए। घटना को लेकर डीएम ने सख्ती दिखाई है.

चंदौली: पुल टूटने की घटना में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल, घंटो बाद पहुंची पुलिस, डीएम ने जारी किया यह निर्देश...

चंदौली, भदैनी मिरर। चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में सोमवार की सुबह छठ पूजा के दौरान जर्जर पुल टूट जाने से उस पर खड़े पांच लोग नहर में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों सहित छठ व्रती महिलाओं में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई वहीं आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को पुल के नीचे से बाहर निकाला और वहीं पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज होने के बाद वापस घर पहुंचा दिया गया। स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां घटना की सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस प्रशासन में विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे। और ना ही मामले की जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली के सरैया गांव में महिलाएं अपने परिजनों के साथ सुबह के वक्त छठ पर्व के दौरान सूर्य देव को अरग देने के लिए राइट कर्मनाशा नहर में पुल के पास एकत्रित होकर सूर्य के उदय होने की प्रतीक्षा कर रही थी। इसी दौरान जर्जर पुल पर लगभग दर्जनों लोग सवार थे। इस दौरान दबाव पड़ने के कारण पुल का एक हिस्सा पूरी तरह गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी चपेट में आने से गांव निवासी विजय कुमार 25 वर्ष, मंजुला देवी, छाया पाल 21 वर्ष, सतीश पाल, बंदना पाल 20 वर्ष सहित कई लोग घायल हो गए। जहां घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे तहसील व पुलिस प्रशासन
आपको बता दें कि पुल टूटने से दर्जनभर लोगों के घायल होने की घटना सुबह 6:00 बजे की है लेकिन घटना के तत्काल बाद मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मुनासिब नहीं समझा। जहां 10:00 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर कोतवाल मुकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गए।

पुल टूटने की घटना के बाद एक्शन में आईं डीएम,दिए सख्त निर्देश

सरैया गांव में जर्जर पुलिया के गिरने से हुई घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। डीएम ईशा दुहन ने तहसील प्रशासन को निर्देशित करते घटनास्थल की जांच करवाई। जहां घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव और तहसीलदार विकास धर दुबे ने जांच पड़ताल किया। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया काफी जर्जर थी जिस पर 2 वर्षों से आवागमन बंद था। हालांकि घटना में घायल सभी लोग अपने घर को आ गए हैं जिनका घर पर ही प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने भी जर्जर पुल एवं पुलिया हैं। सभी को चिन्हित कर वहां प्रत्येक दशा में चेतावनी संकेतक लगाना सुनिश्चित करें इसके साथ ही उसका निर्माण कराएं।

वीडियो और पुलिस का बयान एक दूसरे के विरोधाभासी
आपको बता दें चंदौली में फूल गिरने से कई ग्रामीणों के घायल होने की घटना के बाद लोगों में मची भगदड़ के बाद निकाले जाने की लाइव वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी नक्सल द्वारा बयान जारी किया गया कि पुल का एक हिस्सा सरक गया जिसमें कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। और शांतिपूर्ण ढंग से मौके पर त्यौहार संपन्न हुआ। जबकि पुल टूटने की घटना में 5 से अधिक लोग घायल हैं। इसमें पुलिस प्रशासन के विभागीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए बयान और लाइव वीडियो की वायरल हो रही तस्वीर के बीच विरोधाभास नजर आ रहा है।

संवाददाता -कार्तिकेय पांडेय