राजघाट वार्ड में सेनेटरी स्टाफ के लिए आयोजित हुआ कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम...

जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव,  नगर निगम वाराणसी व लक्ष्य संस्था की ओर से आदमपुर जोन के राजघाट वार्ड कार्यालय ( सफाई चौकी ) में सेनेटरी स्टाफ के साथ कैपेसिटी बिल्डिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजघाट वार्ड में सेनेटरी स्टाफ के लिए आयोजित हुआ कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव,  नगर निगम वाराणसी व लक्ष्य संस्था की ओर से आदमपुर जोन के राजघाट वार्ड कार्यालय ( सफाई चौकी ) में सेनेटरी स्टाफ के साथ कैपेसिटी बिल्डिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेनेटरी स्टॉफ की कार्यक्षमता का संवर्धन करना रहा । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्य व ओम्कारेश्वर वार्ड के पार्षद बबलू शाह रहे। उन्होंने सफाई मित्रों के क्षमता संवर्धन में जो भी आवश्यक सहयोग होगा उसे प्रदान करने का आश्वासन दिया। परियोजना अधिकारी राजेश कुमार सरोज ने बताया कि गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग रखने की प्रक्रिया से किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हैं, सूखे कूड़े में  बहुत सी ऐसी वस्तुएं मिलती हैं जिसे आप इकट्ठा कर कबाड़ीवाले को बेचकर कुछ अतिरिक्त धन अर्जित कर सकते हैं ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि SFI सुजीत कुमार ने सेनेटरी स्टॉफ के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई । साथ ही सेनेटरी स्टॉफ की बस्तियों में खुले में शौच की समस्या को देखते हुए सभी स्टॉफ का परिवार सहित मुफ्त में शौचालय कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लगभग 45 सेनेटरी स्टॉफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने अपने फील्ड में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर आदमपुर जोन के सेनेटरी सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार , सुजीत कुमार , अजित कुमार व लक्ष्य टीम की ओर से गिरीश गौरव गिरी , धर्मेन्द्र शर्मा , रतन यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।