यातायात को लेकर CP खफा: थानेदारों को 3 दिन का अल्टीमेटम, अवैध स्टैंड पर होंगे निलंबित...

वाराणसी के जाम से सीपी बुधवार को खफा हो गए. वायरलेस सेट पर जब सूचना मांगी जाने लगी तो हड़कंप मच गया.

यातायात को लेकर CP खफा: थानेदारों को 3 दिन का अल्टीमेटम, अवैध स्टैंड पर होंगे निलंबित...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश बुधवार को कमिश्नरेट के थानेदारों पर खफा हो गए. शहर में जगह जगह लग रहे जाम को लेकर सीपी ने सख्त रूप अपना लिया है. सीपी ने अपने सूत्रों से कराये गये सर्वे के बाद कई थानेदारों की जमकर क्लास लगा दी.

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 7 महीने में जिन थानेदारों द्वारा मैन्युअली चालान बुक से एक भी चार पहिया गाड़ी का चालान या सीज नही किया गया है उनको लिखित चेतावनी दी जा रही है. सीपी ने कहा की किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध स्टैंड का संचालन होता पाए जाने पर थानेदार निलंबित होगें. थाना क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के लिए भी थानेदार जिम्मेदार माने जायेगें. जहां भी अब जाम का कारण थानेदार की सुस्ती मिली उनको लाइन भेजा जाएगा. पुलिस आयुक्त ने सभी थानेदारों को 3 दिन का समय दिया है उसके बाद औचक निरीक्षण और एक्शन होगा.