CM ने किया बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन, विद्युत को लेकर आपात बैठक करने लखनऊ हुए रवाना...

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया.

CM ने किया बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन, विद्युत को लेकर आपात बैठक करने लखनऊ हुए रवाना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल के बीच पीएम आगमन की तैयारी परखने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन शनिवार सुबह श्री काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. सीएम बाबा काल भैरव में भैरवाष्टकम पूजन किया. यह जानकारी मंदिर के व्यवस्थापक सदनलाल दूबे ने दी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां बाबा का दुग्धाभिषेक किया. वहां से सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और लखनऊ के लिए उड़ान भर ली. सीएम कालदास मार्ग पर विद्युत आपूर्ति संकट को लेकर आपात बैठक बुलाई है.

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे और  वहां से वह कारखियावं गांव पहुंचे जहां नवनिर्मित इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कहा की किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस मिल का पत्थर साबित होगा. कहा की ताजे फल और सब्जियों के निर्यात के लिए वाराणसी में इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस का होगा बड़ा संदेश है.

इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचकर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा की विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में समय से पूर्ण कराया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का भी निर्देश दिया. कहा की आरोग्य मेला में स्वास्थ्य विभाग के समस्त योजनाओं का वहां पर विस्तार से शिविर लगाए जाएं और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत पर सीएम ने कहा की काशी विश्वनाथ धाम में लगने वाले पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग कराए.

सीएम ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया की अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करें और समस्याओं का उसी दिन समाधान सुनिश्चित कराएं. जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाए, यह सुनिश्चित कराया जाए कि उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक के बाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां से मुख्यमंत्री ने भूलनपुर 34वी वाहिनी पीएसी एवं थाना रोहनिया परिसर में निर्माणाधीन बैरक भवन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने भूलनपुर 34वी वाहिनी पीएसी में छोटे-छोटे बच्चों से उनका व उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुए उनके सर पर प्यार से हाथ फेरा और टॉफियां दी.