सीएम योगी कल आयेंगे वाराणसी, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में 4203 छात्रों को देंगे छात्रवृति
27 अक्टूबर को दीक्षांत मंडप में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 64,438 छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने वाराणसी आ रहे है
वाराणसी, भदैनी मिरर। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और इसके 36 संबद्ध महाविद्यालयों के 4203 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. 27 अक्टूबर को दीक्षांत मंडप में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 64,438 छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने वाराणसी आ रहे है. इसी क्रम में शुक्रवार को कुलपति के नेतृत्व में अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया.
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा विश्वविद्यालय के लिए गर्व और सकारात्मकता का माहौल बनाएगा और इसकी प्रगति में योगदान करेगा. समारोह में संस्कृत की पारंपरिक शैली में स्वागत किया जाएगा, जहां वैदिक छात्र स्वस्तिवाचन और विभिन्न मंगलाचरण से मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे.
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा विशेष अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी उपस्थित रहेंगी.