वाराणसी में आज बंद रहेगा नौका संचालन, सामने आई यह बड़ी वजह

मौसम विभाग से आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूरे दिन खराब मौसम और बिजली गिरने की पूरी संभावना जताई गई है, जिसे देखते हुए वाराणसी में आज पूरे दिन नौक़ा संचालन बंद रहेगा.

वाराणसी में आज बंद रहेगा नौका संचालन, सामने आई यह बड़ी वजह

वाराणसी, भदैनी मिरर। मौसम विभाग से आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूरे दिन खराब मौसम और बिजली गिरने की पूरी संभावना जताई गई है, जिसे देखते हुए वाराणसी में आज पूरे दिन नौक़ा संचालन बंद रहेगा.

उक्त जानकारी जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने देते हुए कहा कि आप सभी कोशिश करें कि बिना किसी आवश्यक कार्य घर से ना निकालें, क्योंकि आज आईएमडी ने मौसम बहुत ज़्यादा ख़राब रहने की संभावना जतायी है.

बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत इसके आस-पास के इलाकों में बारिश होगी. पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा जैसे जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.