Ayodhya Rape Case: अखिलेश यादव पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- आपकी पार्टी ऐसे अपराधियों को नहीं...
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले पर जहां एक ओर बीजेपी के तमाम बड़े नेता समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं, तो वहीं दूसरी ओर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना को लेकर सपा के पीडीए को आड़े हाथों लिया है
Ayodhya Rape Case: अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले पर जहां एक ओर बीजेपी के तमाम बड़े नेता समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं, तो वहीं दूसरी ओर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना को लेकर सपा के PDA को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सपा का PDA बहुत बड़ा धोखा है, कांग्रेस के मोहरा हैं अखिलेश यादव. क्या आपके पीडीए में निषाद समाज और अयोध्या की सपा नेता द्वारा बलात्कार का शिकार हुई बेटी नहीं है, मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ने आपकी असलियत ने PDA का दुश्मन बना दिया है, जिसका करारा जवाब 2027 में जनता देगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा- 'अयोध्या के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी, श्री अखिलेश यादव आप, आपकी पार्टी और आपके सांसद ऐसे अपराधियों को नहीं बचा पायेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद से सपाई गुंडे अराजकता पर उतारू हैं, प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं, सपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
बता दें कि अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप कांड में मुख्य आरोपी मोईद खान सपा का नेता है. मोईद ने अपने नौकर के साथ बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आज मोईद खान की क़ब्ज़ाई जमीन पर भी प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. राजस्व विभाग की जांच के बाद उसकी बेकरी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.