बाल विद्यालय और आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाई गई महापुरुषों की जयंती, चलाया गया स्वच्छता अभियान...
डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक मुकुल पांडेय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुति की। इस दौरान विद्यालय के निदेशक मुकुल पांडेय ने यह बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी बहुत ही स्वच्छता प्रिय व्यक्ति थे। वह स्वच्छता के प्रतीक माने जाते हैं। इसलिए 01 अक्टूबर को विद्यालय तथा महाविद्यालय में "स्वच्छता ही सेवा है।" के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। देश की स्वतंत्रता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के योगदान के बारे में उन्होंने बताया।
इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये तथा उनसे संबंधित कई जानकारियां उपस्थित लोगों को दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कुछ संस्मरण लोगों को बताएं। उन्होंने बताया कि शास्त्री जी ने "जय जवान- जय किसान" का नारा दिया था। शास्त्री जी का जन्म रामनगर, वाराणसी में हुआ था तथा उन्होंने कैसे अपनी शिक्षा प्राप्त की और देश के प्रधानमंत्री बने इस बारे में जानकारियां प्रदान की।
कार्यक्रम में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. रचिता सिंह, सुश्री सुरभि पांडेय, सुश्री दिव्या सिंह, सोनिया मिश्रा, जया तिवारी, विनीता जेटली, श्वेता पांडेय, किरन शर्मा, रितु दुबे, डॉ. अमित रंजन, सोनू सेठ, दीपक मिश्रा, हरेंद्र पांडेय, पीयूष दुबे, अनूप विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, अनिकेत सिंह, श्रद्धा पांडेय, नीलम गुप्ता, मुद्रिका मिश्रा, सुनीता आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। जयंती कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनीता पांडेय ने किया।