#BhadohiFire: मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 12, BHU सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में दो और मरीजों की मौत...
चिकित्सकों के लाख मेहनत के बाबजूद भदोही के औराई दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में झुलसे मरीजों की निरंतर मौत होती जा रही है. रविवार को भी दो मरीजों की मौत हुई है. अब मृतकों का आंकड़ा 12 जा पहुंचा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चिकित्सकों के लाख मेहनत के बाबजूद भदोही के औराई दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में झुलसे मरीजों की निरंतर मौत होती जा रही है. रविवार को भी दो मरीजों की मौत हुई है. अब मृतकों का आंकड़ा 12 जा पहुंचा है. उधर जिला प्रशासन भदोही लगातार तीमारदारों से हिम्मत जुटाए रखने की अपील कर रहा है. उन्हे भरोसा दिलाया जा रहा है की किसी भी स्तर पर कोई कमी जिला प्रशासन नहीं छोड़ेगा.
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में प्रियल (16) पुत्री अवधेश, निवासी-बारी औराई की मृत्यु रविवार शाम 4:40 बजे हुई है, चिकित्सकों में मुताबिक प्रियम 50% तक झुलस गई थी. वही बीएचयू ट्रामा सेंटर में प्रीति (17) पुत्री नन्दलाल निवासी-राजापुर औराई की भी मृत्यु हो गई है. चिकित्सकों ने बताया की प्रीति 70% तक झुलसी थी. उसकी मृत्यु ट्रामा सेण्टर में रविवार शाम 5:15 पर हुई है. इसके पहले शनिवार को भी दो मरीजों की मौत हुई थी.
मृतकों की संख्या
1.अंकुश सोनी उम्र 12 वर्ष (सीएचसी औराई में मृत्यु)
2.जया देवी उम्र 45 वर्ष (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु)
3.नवीन उम्र 10 वर्ष (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु)
4.आरती देवी उम्र 48 वर्ष (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु)
5.हर्षवर्धन/सुजल उम्र 08 वर्ष (ग्राम बारी में मृत्यु)
6.शिवपूजन उम्र 70 एकवर्ष (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु)
7-राम मूरत उम्र- 65, सहसेपुर, 65%से अधिक बर्न (सर सुंदर लाल वाराणसी में मृत्यु )
8 -सीमा पत्नी अवधेश ,उम्र 25 वर्ष , 85%बर्न, मृत्यु -सर सुंदरलाल इमरजेंसी वार्ड बीएचयू ,7 अक्टूबर, समय सुबह 5:59
9 -मंजू देवी पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी औराई , 90%बर्न, मृत्यु सर सुन्दर लाल इमरजेंसी वार्ड, 7 अक्टूबर सुबह 8:46
10-अशोक यादव पुत्र श्री लाल जी यादव 35 वर्ष, 85% बर्न, पुरुषोत्तमपुर औराई ,मृत्यु- 07 अक्टूबर देर रात्रि, सर सुंदरलाल BHU