बीएचयू की शोध छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज...

बीएचयू की शोध छात्रा ने गले का नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की. सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. छात्रा का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

बीएचयू की शोध छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज...
ट्रामा सेंटर पहुंची पुलिस घटना के बाबत जानकारी लेते हुए।

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू की शोध छात्रा ने शनिवार को अपने गले का नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्रावास की अन्य छात्राओं ने इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी. वार्डन की सूचना पर पहुंची प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने छात्रा को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां छात्रा का उपचार किया जा रहा है. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचकर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने छात्रा का हाल जाना.

बीएचयू के चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश ने मौके पर पहुँचे एसीपी प्रवीण सिंह को बताया कि छात्रा कला संकाय के एशियन हिस्ट्री एंड कल्चर की शोध छात्रा है. घटना दोपहर 2 बजे के करीब की है. उन्होंने बताया कि छात्रा बहुत घबराई हुई थी और रो रही थी. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. ट्रामा सेंटर में उसके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. 

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद उसकी बहन ट्रामा सेंटर पहुंच चुकी है. प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है की छात्रा का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है और फेलोशिप न मिलने से और अपने शोध को लेकर परेशान थी. आज इस संबंध में छात्रा अपने प्रोफेसर से भी मिली थी. एसीपी ने बताया की हालांकि गले पर गहरा चोट होने से छात्रा कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है, उसने कोई लिखित स्टेटमेंट भी नहीं दिया है. स्वस्थ होने पर छात्रा से वार्ताकार कार्रवाई की जायेगी.