अनुराधा पौडवाल ने किया देउरा गांव में चप्पल उद्योग का उद्घाटन, होप फाउंडेशन टीम से साथ लगाई चौपाल...
पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने ग्रीन ग्रुप के कार्य को नजदीक से जाना व उनकी सराहना की. साथ ही महिलाओं द्वारा नशा, जुआ,बालिका शिक्षा आत्मनिर्भरता हेतु किए जा रहे प्रयास को भी सराहा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। होप वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से देउरा गांव में चप्पल उद्योग का शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन भजन गायिका अनुराधा पौडवाल व होप संस्था के संग्रक्ष्यक केशव जलान ने किया। इस दोरान अनुराधा पौडवाल ने होप द्वारा आयोजित ग्रीन ग्रुप के साथ चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रीन ग्रुप के कार्य को नजदीक से जाना व उनकी सराहना की। साथ ही महिलाओं द्वारा नशा, जुआ,बालिका शिक्षा आत्मनिर्भरता हेतु किए जा रहे प्रयास को भी सराहा। कहा कि ग्रीन ग्रुप की जरूरत महाराष्ट्र राज्य में भी है।
उन्होंने कहा कि चप्पल उद्योग महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा। ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो समाज और देश सशक्त होगा। चप्पल मशीन हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए केशव जलान जी का आभार प्रकट किया व भविष्य में दूसरे गांव में भी लघु उद्योग हेतु आर्थिक सहायता का वचन अनुराधा पौडवाल ने दिया।
वहीं केशव जलान ने कहा कि होप संस्था जमीन पर वास्तविक रूप से कार्य करती है इसलिए इस संस्था से जुड़ कर मै खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। होप वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से अध्यक्ष रवि मिश्रा, सचिव दिव्यांशु उपाध्याय के अलावा श्यामाकांत सुमन, संदीप गुप्ता, नितेश जायसवाल, विकाश दीक्षित, शिवा जी, कैरवई पांडेय मौजूद थीं।